डॉ. राहुल शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सचिव पद पर चयनित
जिला कांगड़ा के ग्राम पंचायत आलमपुर निवासी डॉ. राहुल शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के अधीन राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सचिव (कक्षा-1) पद के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समस्त प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। डॉ. शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, आलमपुर से (10वीं एवं 12वीं) प्राप्त की

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 19-07-2025
जिला कांगड़ा के ग्राम पंचायत आलमपुर निवासी डॉ. राहुल शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के अधीन राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सचिव (कक्षा-1) पद के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समस्त प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। डॉ. शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, आलमपुर से (10वीं एवं 12वीं) प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से बीएससी (कृषि) , एमएससी (एग्रोनॉमी) तथा पीएचडी ( एग्रोनॉमी ) की शिक्षा पूरी की।
What's Your Reaction?






