मंडी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चालक-परिचालक चोटिल 

हिमाचल प्रदेश के मंडी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे न्यू प्रेम निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही

Feb 28, 2025 - 12:45
 0  8
मंडी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चालक-परिचालक चोटिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     28-02-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे न्यू प्रेम निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही थी। जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक बस पर  पत्थर गिर गए। इससे बस पलट गई। 

हादसे के समय बस में चालक-परिचालक के अलावा दो अन्य लो सवार थे। चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं । दोनों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow