ब्यास नदी से दूर रहें, खोल जा रहे पंडोह डैम के स्पिलवे गेट

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने पंडोह डैम से नीचे की ओर ब्यास नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि ब्यास नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने और लगातार हो रही वर्षा

Feb 28, 2025 - 12:49
 0  7
ब्यास नदी से दूर रहें, खोल जा रहे पंडोह डैम के स्पिलवे गेट

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    28-02-2025

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने पंडोह डैम से नीचे की ओर ब्यास नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि ब्यास नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने और लगातार हो रही वर्षा के कारण पड़ोह जलाशय में जलप्रवाह लगातार बढ़ रहा है। 

ऐसे में बीबीएमबी द्वारा पंडोह डैम  के स्पिलवे गेट्स को अतिरिक्त जलप्रवाह को छोड़ने के लिए संचालित किया जाना है। ऐसे में  पंडोह डैम से नीचे के ओर ब्यास नदी में पानी का प्रवाह बढ़ सकता है। इस लिए कोई भी नागरिक ब्यास नदी के किनारे न जाए और नदी से दूर रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow