माजरा में जेसीबी सहित अवैध खनन करते पकड़े पांच वाहन , 81500 रूपए जुर्माना वसूला

उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है, जिसमें जेसीबी सहित 5 अन्य वाहनों को अवैध खनन में लिप्त होने के कारण जुर्माना किया गया है। खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माजरा में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है

Aug 16, 2024 - 18:06
 0  38
माजरा में जेसीबी सहित अवैध खनन करते पकड़े पांच वाहन , 81500 रूपए जुर्माना वसूला

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  16-08-2024
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है, जिसमें जेसीबी सहित 5 अन्य वाहनों को अवैध खनन में लिप्त होने के कारण जुर्माना किया गया है। खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माजरा में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। 
जिस पर खनन निरीक्षक राहुल जोएल को मौका पर दबिश देने के निर्देश दिए। इस दौरान एक जेसीबी मशीन अवैध खनन में जुटी हुई थी तो वहीं माजरा में ही 3 टिप्पर व दो ट्रैक्टर भी कच्चा माल ले जाते हुए रोककर उनसे एम फार्म दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वे खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश न कर पाए। 
जिस कारण जेसीबी से अवैध खनन करने पर 50 हजार रुपये, तीन टिप्पर को 7500 प्रति टिप्पर की दर से 22500 रुपये व दो ट्रैक्टर तो 4500 रुपये की दर से 9 हजार रुपये सहित कुल 81 हजार 500 रुपये नकद जुर्माना वसूल किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow