राज्य सरकार ने वायु सेना के हेलिकाप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाए दो मरीज 

बर्फबारी के बीच लाहुल में फंसे दो मरीजों को आज राज्य सरकार ने वायु सेना के हेलिकाप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया

Mar 9, 2024 - 13:14
 0  101
राज्य सरकार ने वायु सेना के हेलिकाप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाए दो मरीज 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग    09-*03-2024

बर्फबारी के बीच लाहुल में फंसे दो मरीजों को आज राज्य सरकार ने वायु सेना के हेलिकाप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया। बिलिंग गांव के एक बुजुर्ग को दो दिन पहले हर्टअटैक आया था, जबकि एकमजदूर गिर कर घायल हुए था।

प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की अपील पर राज्य सरकार ने शनिवार को इन मरीजों को सेना के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को आज एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया है। उधर, तिंदी और मयाड़ घाटी में भी तीन मरीजों को उपचार के लिए चिकित्सकों ने कुल्लू रेफर किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow