रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय टिप्पर संचालकों को काम न मिलने के विरोध में टिप्पर यूनियन उग्र 

रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय टिप्पर संचालकों को काम न मिलने के विरोध में टिप्पर यूनियन का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया

Aug 28, 2024 - 15:55
 0  14
रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय टिप्पर संचालकों को काम न मिलने के विरोध में टिप्पर यूनियन उग्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    28-08-2024

रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय टिप्पर संचालकों को काम न मिलने के विरोध में टिप्पर यूनियन का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया और रेलवे प्रोजेक्ट में उन्हें काम नहीं दिया गया, तो वे उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे व टिप्पर भी कार्यालय के बाहर खड़ा करने से नहीं चूकेंगे।      

यूनियन के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा व प्रधान चंदन ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय टिप्परों को काम नहीं मिल रहा है, जबकि कुछ स्थानीय व्यक्तियों को काम दिया गया है जिन्होंने पंजाब से टिप्पर मंगवाए हैं। 

इस स्थिति के कारण स्थानीय टिप्पर संचालक किश्तें चुकता नहीं कर पा रहे हैं। फाइनेंस कंपनियां उनके टिप्पर जब्त कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले बिलासपुर में 150 टिप्पर थे लेकिन अब उनकी संख्या घटकर 70 रह गई है।

यूनियन ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। जिन्होंने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यदि शुक्रवार तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो यूनियन धरना देने पर मजबूर होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow