सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा इंटक
कांग्रेस समर्थित मजदूर संगठन इंटक द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा। ताकि चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के चंगुल में फंस रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सके
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-08-2024
कांग्रेस समर्थित मजदूर संगठन इंटक द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा। ताकि चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के चंगुल में फंस रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
यह बात हिमाचल प्रदेश इंटक के महासचिव उमेश शर्मा ने मंडी में जिला इंटक कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उमेश शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अंकुश मोहन के नेतृत्व वाली इंटक की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।
जिसमें जितेंद्र कुमार, विजय कुमार, पवन कश्यप को उपाध्यक्ष, भरत बैहल को सचिव व सलाहकार, शुभम लांबा, खेम चंद, खूब राम को सचिव, उत्तम चंद को सलाहकार, दीक्षांत को को-ऑर्डिनेटर और करण शर्मा को आईटी व मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उमेश शर्मा ने कहा कि इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा भी अब विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। इससे अब वे मजबूती के साथ मजदूरों के हितों की पैरवी कर पाएंगे।
प्रदेश में जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं या शुरू होने वाले हैं उनमें हिमाचलियों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारी और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
What's Your Reaction?