जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान देने के लिए मेलाराम शर्मा ने पीएम मोदी का जताया आभार  

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है l उन्होंने कहा कि एक शालीन, संवेदनशील और साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सीनियर मंत्री के रूप में शामिल करना पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए गौरव की बात

Jun 10, 2024 - 15:24
Jun 10, 2024 - 17:20
 0  8
जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान देने के लिए मेलाराम शर्मा ने पीएम मोदी का जताया आभार  

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     10-06-2024

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है l उन्होंने कहा कि एक शालीन, संवेदनशील और साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सीनियर मंत्री के रूप में शामिल करना पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए गौरव की बात है l 

मेला राम शर्मा ने कहा कि इस छोटे से राज्य के धरती से जुड़े और छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े एक नेता ने विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष पद पर आसीन हो कर हिमाचल को गौरवान्वित किया और अब सीनियोरिटी में बहुत सीनियर मंत्री के रूप में उन्होंने शपथ लेकर देवभूमि का गौरव भी बढ़ाया है। 

मेलाराम शर्मा ने बताया कि जब जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री थे, उन दिनों मैं सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय शिमला में पीआरओ था और प्रेस वक्तव्य के सिलसिले में अक्सर उनके कार्यालय में जाना होता था। वह बहुत स्नेह के साथ मिलते थे और  प्रेस वक्तव्य पर खुश होकर पीठ पर थपकी देना नहीं भूलते थे l 

जिला प्रवक्ता ने जे.पी नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बहुत सीनियर मंत्री के रूप में शपथ लेने की  बधाई देते हुए कहा कि सही मायनों में  जगत प्रकाश नड्डा पार्टी और संगठन को समर्पित रहे हैं और यही वजह है कि हिमाचल में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर दल के लोग उनका वरिष्ठ मंत्री बनने का स्वागत कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow