शिकारी माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

माता शिकारी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार जैहली सडक़ मार्ग पर स्थित बगस्याड के साथ लगते आउण नाले में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल

Jun 10, 2024 - 12:56
 0  30
शिकारी माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     10-06-2024

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं माता शिकारी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार जैहली सडक़ मार्ग पर स्थित बगस्याड के साथ लगते आउण नाले में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल हुए हैं। 

घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया है। वहां से नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।  

जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने बताया कि रविवार पांच बजे के करीब आउण नाले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घायलों में दो छोटे बच्चे हैं, एक चार साल का और एक वर्ष का बच्चा शामिल है।

कार दुर्घटना में मृतक में संदीप कुमार (30)पुत्र रोशन लाल गांव राजपुरा तहसील बिलासपुर, नीलम (24)पत्नी संदीप कुमार बिलासपुर दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि घायलों में धर्मपाल(48) पुत्र जगत राम गांव लुहणू तहसील रामशहर सोलन, रजो देवी (48) पत्नी धर्मपाल गांव लुहणू सोलन, बलदीप पुत्र बबलू राम गांव कल्लर जिला रूपनगर पंजाब, हर्ष (4)और पूर्वी (1) पुत्र संदीप कुमार वर्ष निवासी बिलासपुर घायल हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow