घाटे में चल रहे बस रूटों पर दौड़ेगी एचआरटीसी की टैंपो ट्रैवलर , 24 ट्रैवलर खरीदने की टैंडर प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश में कम यात्रियों एवं घाटे में चल रहे बस रूटों की जगह अब निगम की टेंपो ट्रैवलर दौडे़गी। इसके लिए प्रदेश सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टैंपो ट्रैवलर की खरीद के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश के घाटे वाले रूटों में टैंपो ट्रैवलर दौड़ने की उम्मीद है और लोगों को भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा

Aug 26, 2024 - 19:01
Aug 26, 2024 - 19:22
 0  15
घाटे में चल रहे बस रूटों पर दौड़ेगी एचआरटीसी की टैंपो ट्रैवलर , 24 ट्रैवलर खरीदने की टैंडर प्रक्रिया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-08-2024
हिमाचल प्रदेश में कम यात्रियों एवं घाटे में चल रहे बस रूटों की जगह अब निगम की टेंपो ट्रैवलर दौडे़गी। इसके लिए प्रदेश सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टैंपो ट्रैवलर की खरीद के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश के घाटे वाले रूटों में टैंपो ट्रैवलर दौड़ने की उम्मीद है और लोगों को भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा। निगम के अनुसार प्रदेश में ऐसे कई रूट है जहां कम यात्री होते हैं लेकिन निगम को बड़ी बस भेजनी पड़ती है। नतीजा यह निकल रहा है कि निगम के ऐसे रूट घाटे में चल रहे हैं। 
परंतु निगम को लोगों की समस्या को देखते हुए इन रूटों को चलाए रखना पड़ रहा है। हालांकि कई रूटों को बंद भी करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में निगम और जनता के लिए टैंपो ट्रैवलर खरीदने और रूटों पर चलाने का यह फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है। बहरहाल, निगम ने पहले दौर में 24 टैंपो ट्रैवलर खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगस्त अंत और सितंबर प्रथम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश को 50 टैंपो ट्रैवलर खरीदने की बात कही है लेकिन उनमें से 24 ट्रैवलर को खरीदने की कवायद पहले चरण में शुरू हो चुकी है। 
ऐसे में इन टैंपो ट्रैवलर के सड़क पर उतरने के बाद निगम और टैंपो ट्रैवलर खरीदने के लिए भी अपनी प्रक्रिया आरंभ करेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम का कहना है कि निगम ने ट्रैवलर खरीदने के लिए टेंडर लगाने शुरू कर दिए हैं पहले चरण में निगम ने 24 ट्रैवलर खरीदने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया आरंभ की है। ऐसे में ट्रैवलर खरीदने के बाद इन्हें घाटे वाले और जहां कम यात्री होते हैं ऐसे रूटों पर ट्रैवलर का संचालन किया जाएगा। उम्मीद है यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और लोगों को इसका फायदा मिलना शुरू होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow