डीसी ने स्वेच्छा से छोड़ी बिजली सब्सिडी , अन्य अधिकारियों और साधन संपन्न लोगों से किया सब्सिडी छोड़ने का आग्रह

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिकारियों को एक फार्म भर कर सौंप दिया है

Jan 6, 2025 - 17:32
Jan 6, 2025 - 17:53
 0  10
डीसी ने स्वेच्छा से छोड़ी बिजली सब्सिडी , अन्य अधिकारियों और साधन संपन्न लोगों से किया सब्सिडी छोड़ने का आग्रह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  06-01-2025

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिकारियों को एक फार्म भर कर सौंप दिया है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों व जिला के साधन संपन्न बिजली उपभोक्ताओं को भी स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिलनी चाहिए जो गरीब तबके से आते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow