30 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित , समय पर निपटा ले काम

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 के.वी. ओच्छघाट के रखरखाव के दृष्टिगत 30 अगस्त, 2024 को ओच्छघाट के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी

Aug 28, 2024 - 19:10
 0  61
30 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित , समय पर निपटा ले काम
 
यंगवार्ता न्यूज़ -  सोलन  28-08-2024

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 के.वी. ओच्छघाट के रखरखाव के दृष्टिगत 30 अगस्त, 2024 को ओच्छघाट के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। 
राहुल वर्मा ने कहा कि 30 अगस्त, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक ओच्छघाट, नंदल, गवाहीली, दौलांजी, कालाघाट, टटूल, शूलिनी विश्वविद्यालय, मझोली, शमरोड़, धारों की धार, कोइघाट, बधलेच, जटोली, कोठों, मझगांव, पंडाह, नौणी विश्वविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधिक रहेगी। 
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किन्ही अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow