एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत विद्यालय परिसर में लगी केरल और हिमाचली व्यंजनों की प्रदर्शनी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत विद्यालय परिसर में केरल और हिमाचली व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सभी अध्यापक व  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

May 25, 2024 - 19:35
 0  24
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत विद्यालय परिसर में लगी केरल और हिमाचली व्यंजनों की प्रदर्शनी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  25-05-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत विद्यालय परिसर में केरल और हिमाचली व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सभी अध्यापक व  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
प्रदर्शनी में केरल के प्रसिद्ध व्यंजनों में इडली सांभर नारियल की चटनी , उपमा , बड़ा केले के चिप्स और डोसा के स्टाल लगाए गए। हिमाचली व्यंजनों में सिडडू,कचोरी , मालपुए , चिलडू , मक्की की रोटी , मदरा की दाल व मीठा भात आदि बनाए गए। 
नोडल अधिकारी दीपा गुप्ता ने बताया कि यह सभी व्यंजन बच्चों तथा अध्यापकों के सहयोग से बनाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow