एसपीयू में 35 गेस्ट टीचरों की होगीभर्ती , प्रो कुलपति कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

पीएचडी और नेट पास युवाओं के पास सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी में गेस्ट टीचर बनने का सुनहरा अवसर है। यहां पर 35 गेस्ट टीचरों की भर्ती की जाएगी

Jul 13, 2024 - 17:19
 0  26
एसपीयू में 35 गेस्ट टीचरों की होगीभर्ती , प्रो कुलपति कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     13-07-2024

पीएचडी और नेट पास युवाओं के पास सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी में गेस्ट टीचर बनने का सुनहरा अवसर है। यहां पर 35 गेस्ट टीचरों की भर्ती की जाएगी। उन्हें 35,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। एसपीयू ने पीएचडी और नेट पास युवाओं के लिए 23, 24 और 25 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू रखे हैं। 

साक्षात्कार प्रो कुलपति कार्यालय में होंगे। विवि में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, अंग्रेजी, योग, ईवीएस, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, पर्यावरण विज्ञान मैनेजमेंट, हिस्ट्री और पब्लिक में गेस्ट टीचर रखे जाएंगे। विवि के मुताबिक इसके लिए यूजीसी के नियमों के मुताबिक ही सभी योग्यताएं रखी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने बताया कि योग्यता पूरी करने वाले युवा साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। 

आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट, प्रमाण पत्र, डिग्री और अन्य दस्तावेजों लाने होंगे। गेस्ट टीचर की नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी आधार और एक सेमेस्टर के लिए है। गेस्ट टीचर किसी भी स्तर पर नियमितीकरण, स्थायी पद का कोई अधिकार नहीं है। योग्यता यूजीसी के अनुसार होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow