ऐसे कुल्लू भूस्खलन में घायलों के मददगार बने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुँचे और यहां दो दिन पूर्व बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग स्थित उस जगह पहुँचे जहां 7 लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उन्होंने यहां स्थानीय सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल , विधायक त्रिलोक जंबाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया

Sep 4, 2025 - 19:01
 0  3
ऐसे कुल्लू भूस्खलन में घायलों के मददगार बने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  04-09-2025
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुँचे और यहां दो दिन पूर्व बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग स्थित उस जगह पहुँचे जहां 7 लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उन्होंने यहां स्थानीय सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल , विधायक त्रिलोक जंबाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत हृदयविदारक है। प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं बहुत हो रही है लिहाजा लोग सतर्क रहें और एक दूसरे की इस आपदा की घड़ी में मदद को आगे आएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते हम शिमला में थे और बीच में हम लोगों का दुख दर्द सुनने भी आये। सरकार एक तो पहले से आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर नहीं थी और दूसरे इनकी लचर तैयारियों की वजह से नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है। 
आप हालत देख ही रहे हैं कि इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा चम्बा जिले के अंतर्गत भरमौर मणि महेश को भारी बरसात में शुरू हुई। सरकार चाहती तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कुछेक श्रद्धालुओं को यात्रा पर आगे भेजती लेकिन हैरानी तब हुई जब इनके पास ऊपर कितने लोग पहुंचे इसकी भी पूरी जानकारी नहीं थी। खराब मौसम और बादल फटने की घटनाओं के बीच जब लोग उफ़नते नदी नालों में फंसे तो सरकार की लचर व्यवस्था जबाब दे गई। नेटवर्क बंद हुआ तो इनका अपनी प्रशासनिक टीम से ही संपर्क नहीं स्थापित हो सका। 10 दिन हो गए अभी तक भी कई श्रद्धालु वहां फंसे हुए हैं। ऐसी ही लापरवाही और जगह देखने को मिल रही है जहां संवेदनशील इलाके हैं वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन नाकाम हुआ है। परिणाम स्वरूप लोग घरों समेत मलबे में दफन हो रहे हैं। समय रहते एहतियातन कदम उठाए गए होते तो भूस्खलन की चपेट में इस तरह कुल्लू और सुंदरनगर में लोग नहीं आते। सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों में समन्वय की कमी है। इसे ठीक किया जाना चाहिये। हम सहयोग के लिए तैयार बैठे हैं। कमियां बहुत हैं लेकिन हम सहयोग कर लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। हालांकि कुछ जगह प्रशासन अच्छा काम कर रहा है लेकिन सरकार के स्तर पर सहयोग न मिलने से उनकी भी परेशानियां बढ़ रही हैं। 
मैं एनडीआरएफ और वायु सेना का आभारी हूँ जो सूचना मिलते ही तुरंत लोगों की ज़िंदगी बचाने में लगे हुए हैं। आज सुबह जब सूचना मिली तो कुल्लू में दस मिनेट के अंदर एनडीआरएफ मौके पर पहुंची जिससे 3 लोग बचाए जा सके और अभी भी हजारों टन मलबे के नीचे दबे 6 लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के लोग हमारे आह्वान पर हर जगह मोर्चे पर तैनात हैं। जहां भी पीड़ितों को मदद चाहिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं यही सच्ची मानवता की सेवा है। कुल्लू में वीरवार सुबह इनर अखाड़ा बाज़ार भूस्खलन में घायल हुए 32 वर्षीय अभिनव सांख्यान को कुल्लू और मंडी प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्ज बिलासपुर पहुंचाया। हालांकि सुबह से भारी बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते कुल्लू से मंडी के बीच एक दर्जन जगह भूस्खलन हुआ था , लेकिन एनएचएआई प्रबंधन ने सूचना मिलते ही अपनी एम्बुलेंस जगह जगह तैनात कर दी , ताकि कुल्लू से आने वाले मरीज को आगे निकाला जा सके। कुल्लू निवासी डिंपल शर्मा ने इस बारे जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत जिला कुल्लू प्रशासन और एनएचएआई को निर्देश दिये कि तत्काल उन्हें मदद पहुंचाई जाए। 
जिसके बाद एडीएम कुल्लू ने पुलिस एस्कॉर्ट एम्बुलेंस के साथ लगा दी ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके और एम्बुलेंस को भूस्खलन प्रभावित इलाकों से आगे निकाला जा सके। इस कार्य में मंडी प्रशासन भी सक्रिय हुआ और एनएचएआई से समन्वय बनाकर इस एम्बुलेंस को आगे निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एम्ज बिलासपुर भी फ़ोन कर वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को सहयोग करने को कहा। जहां पहुँचते ही गंभीर रूप से घायल अभिनव को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इलाज करना शुरू कर दिया है। पीड़ित की मासी डिम्पल शर्मा ने कहा कि इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अभिनव के 72 वर्षीय दादी और उनकी माता भी कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उनके किरायेदार 6 लोगों की घटनास्थल पर तलाश चल रही है। जैसे ही कुल्लू अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ तो डॉक्टरों ने मरीज को तत्काल बिलासपुर शिफ्ट करने को कहा लेकिन खराब मौसम और बंद रास्तों की वजह से बहुत परेशानी हो रही थी। 
मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए भी जिला प्रशासन से आग्रह किया , लेकिन खराब मौसम आड़े आया। इसलिये उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन किया तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू व मंडी प्रशासन और एनएचएआई का आभार प्रकट किया है। बता दें कि खराब रास्तों और विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद मरीज आख़िरकार एम्ज बिलासपुर पहुंच गया है। मरीज को हेड इंजरी और क्लोटिंग हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow