जवान ने खुद को मारी गोली , पुलिस बटालियन में कार्यरत था ओम प्रकाश

डलहौजी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सुदली में ग्रामीण ने घर के कमरे में लाइसेंसशुदा बंदूक से खुद को गोली मार कर इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह वासी गांव कुट पोस्ट आफिस सुदली के तौर पर की गई है, जो कि पुलिस विभाग में एसपीओज के तौर पर कार्यरत बताया गया

Jul 14, 2024 - 19:41
 0  153
जवान ने खुद को मारी गोली , पुलिस बटालियन में कार्यरत था ओम प्रकाश

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  14-07-2024

डलहौजी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सुदली में ग्रामीण ने घर के कमरे में लाइसेंसशुदा बंदूक से खुद को गोली मार कर इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह वासी गांव कुट पोस्ट आफिस सुदली के तौर पर की गई है, जो कि पुलिस विभाग में एसपीओज के तौर पर कार्यरत बताया गया है। 
पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश इन दिनों जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे खैरी कस्बे के सेवा पुल पर पुलिस बटालियन के साथ कार्यरत था। गत रात ओम प्रकाश ने अपने घर के कमरे में बारह बोर की अपनी लाइसेंसशुदा बंदूक से खुद को गोली मार ली। 
कमरे में गोली चलने की आवाज सुनकर घर में मौजूद बेटे ने मौके पर पहुंचकर पिता को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। इस पर घटना की सूचना खैरी पुलिस थाना को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने मृतक की लाइसेंसशुदा बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। रविवार को पुलिस ने घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए। 
फिलहाल परिजनों ने ओम प्रकाश की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खैरी पुलिस थाना में घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow