जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की बैठक में 151 एफसीए मामलों पर विस्तृत चर्चा

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला से संबंधित 151 एफसीए मामलों पर डिवीजन बार विस्तृत चर्चा की गई

Jul 31, 2023 - 19:28
 0  10
जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की बैठक में 151 एफसीए मामलों पर विस्तृत चर्चा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-07-2023

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला से संबंधित 151 एफसीए मामलों पर डिवीजन बार विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया जिला में कुल मामलों में से 122 मामले यूजर एजेंसी, 22 मामले खंड स्तर एवं अन्य मामले सीसीएफ रामपुर के पास लंबित है। 
 
 
उन्होंने यूजर एजेंसी एवं अन्य अधिकारियों को एफसीएस से संबंधित मामलों को निपटारा करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान हो सके। उपायुक्त ने राजस्व एवं वन अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें और सामाजिक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में सहयोग दें। 
 
 
उन्होंने कहा कि जिला में जो एफसीए मामले वापस किए जाने हैं, उन मामलों को भी जल्द से जल्द वापस किए जाए। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ पूनम बंसल, वन विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow