अब नहीं काटने पड़ेंगे रोजगार कार्यालयों के चक्कर , पहली अगस्त से ऑनलाइन होगा पंजीकरण

हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते

Jul 31, 2023 - 19:20
 0  60
अब नहीं काटने पड़ेंगे रोजगार कार्यालयों के चक्कर , पहली अगस्त से ऑनलाइन होगा पंजीकरण
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  31-07-2023
हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त से रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाईन करने जा रहा है। 
 
 
जिला मंडी के सभी रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकरण की यह प्रक्रिया ऑनलाईन होगी और नवीनीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से होगा। जो आवेदक अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना चाहते हैं, वे पहली अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा इम्प्लॉइमेन्ट कार्ड का नवीनीकरण भी ऑनलाइन ही होगा। 
 
 
उन्होंने बताया कि पंजीकरण व नवीनीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आवदेकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। 
 
 
विभाग द्वारा रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी हेतु एक यूटयूब विडियो भी बनाया गया है, जिसमें पंजीकरण व नवीनीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी है। इच्छुक आवेदक यूट्यूब वीडीयो https://youtu.be/IlhArkhqk7E से पंजीकरण व नवीनीकरण संबन्धी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यालयों में भी सम्पर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow