देश में चल रही पीएम घर सूर्योदय योजना का फायदा उठाने में हिमाचल के लोग पीछे

देश में चल रही पीएम घर सूर्योदय योजना का फायदा उठाने में हिमाचल के लोग पीछे हैं। इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी सबसिडी रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए दे रही

Aug 18, 2024 - 16:07
 0  48
देश में चल रही पीएम घर सूर्योदय योजना का फायदा उठाने में हिमाचल के लोग पीछे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18--08-2024

देश में चल रही पीएम घर सूर्योदय योजना का फायदा उठाने में हिमाचल के लोग पीछे हैं। इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी सबसिडी रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए दे रही है, मगर हिमाचल के लोगों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। हालांंकि प्रदेश से करीब 2600 आवेदन इस योजना के लिए गए हैं मगर राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह की औसत दूसरे राज्यों की है वैसी हिमाचल की नहीं है। 

राष्ट्रीय स्तर पर इसका आंकलन करने के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं जिस पर प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड को कुछ निर्देश दिए हैं। हाल ही में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में एक बैठक ली थी जिसमें अधिकारियों ने उनके सामने पूरी जानकारी रखी।

इसमें सामने आया है कि लोगों को इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि इस योजना के तहत तीन किलोवॉट क्षमता तक के सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाने को केंद्र सरकार 60 फीसदी सबसिडी देती है। इस सबसिडी को हासिल करने वाले लोगों को मात्र 40 फीसदी पैसा लगाना है और घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगा सकते हैं। 

यहां हिमाचल सरकार ने भी इस तरह की योजनाएं चलाई हैं मगर उसमें ज्यादा सबसिडी नहीं है। उसमें 20 फीसदी तक सबसिडी मिलती है, लेकिन कई तरह की दूसरे शर्तें भी है। वैसे हिमाचल सरकार ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है। सौर ऊर्जा के ज्यादा से ज्यादा प्लांट यहां पर स्थापित किए जाएं इसके लिए सरकार ने बजट में कुछ घोषणाएं कर रखी हैं। इसमें भी लोगों का ज्यादा रूझान देखने को नहीं मिला है। 

वैसे करीब 150 आवेदन प्रदेश सरकार की योजना के तहत भी आए हैं और उन लोगों द्वारा किए गए आवेदनों पर सर्वे किया जा रहा है। मगर इससे अलग पीएम घर सूर्योदय योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका अच्छा खासा लाभ हिमाचल के लोगों को मिल सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow