देश में सनातन विरोध का काम कर रही कांग्रेस : डॉ बिंदल

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक हाइलाइटेड बॉक्स में साफ तौर पर लिखा है कि कांग्रेस बहुसंख्यक वाद किसी भी रूप में मान्य नहीं

May 4, 2024 - 15:18
 0  12
देश में सनातन विरोध का काम कर रही कांग्रेस : डॉ बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-05-2024

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक हाइलाइटेड बॉक्स में साफ तौर पर लिखा है कि कांग्रेस बहुसंख्यक वाद किसी भी रूप में मान्य नहीं है। 

वह इसे न चलने देने की बात कर रहे हैं. बिंदल ने कहा कि बहुसंख्यक का अर्थ हिंदू है और कांग्रेस सनातन विरोध में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि यूं तो कांग्रेस की 30 से 35 सीट भी नहीं आ रही। 

लेकिन विपक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार जनता का ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भाषा की मर्यादा छोड़कर बयानबाजी की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि उसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की और अन्य नेता भी कांग्रेस के अन्य नेता भी उनका ही अनुसरण करते हुए गलत बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow