पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा हिमाचल का पहला स्काई ग्लास ब्रिज , बीबीएमबी ने दी हरी झंडी

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंडी-भराड़ी नामक जगह पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ( बीबीएमबी ) की पुरानी क्रेन पर हिमाचल प्रदेश का पहला स्काई ग्लास ब्रिज निर्मित किया जाएगा। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से एनओसी के लिए भेजे गए आग्रह पत्र पर बीबीएमबी ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है। साथ ही क्रेन पर प्रस्तावित स्काई ग्लास ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है

Jul 13, 2024 - 19:01
 0  26
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा हिमाचल का पहला स्काई ग्लास ब्रिज , बीबीएमबी ने दी हरी झंडी

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  13-07-2024

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंडी-भराड़ी नामक जगह पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ( बीबीएमबी ) की पुरानी क्रेन पर हिमाचल प्रदेश का पहला स्काई ग्लास ब्रिज निर्मित किया जाएगा। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से एनओसी के लिए भेजे गए आग्रह पत्र पर बीबीएमबी ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है। साथ ही क्रेन पर प्रस्तावित स्काई ग्लास ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। रिवर व्यू प्वाइंट व आसपास की आठ बीघा जमीन पर्यटन विभाग के नाम ट्रांसफर कर दी गई है। यहां रिवर व्यू कैफे के साथ ही एक बड़ा फूड कोर्ट तैयार किया जाएगा , जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अहम बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को एक रुपए की लीज पर आगामी 25 सालों के लिए लीज आउट किया जाएगा। 
पर्यटन आकर्षण के लिहाज से यह बहुत बड़ा जंक्शन बनेगा। दरअसल, फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में बीबीएमबी की सालों पुरानी क्रेन है , जिसका अब किसी भी प्रकार का उपयोग नहीं किया जाता। सालों से जंग खा रही पुरानी क्रेन का सदुपयोग करने की योजना है , जिस पर स्काई ग्लास ब्रिज तैयार करने का प्लान बनाया गया है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के मुताबिक पर्यटन लिहाज से इस व्यू प्वाइंट को विकसित किया जाए , ताकि कुल्लू मनाली की ओर जाने वाले पर्यटक यहां भी रुकें और सेल्फी प्वाइंट के साथ क्रूज , शिकारे व हाउस वोट्स के साथ वाटर स्कूटर इत्यादि का लुत्फ उठाएं। झील आर पार करने के लिए जिपलाइन तैयार करने का भी प्रोपोजल है। क्रेन पर स्काई ग्लास ब्रिज तैयार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एनओसी के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड को पत्र लिखा गया था , जिस पर उस ओर से हरी झंडी दे दी गई है। 
एनओसी मिलने के बाद अब प्रशासन योजना का खाका तैयार करने में जुट गया है। जल्द ही अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। गोबिंद सागर झील किनारे व्यू प्वाइंट पर कैफे कम रेस्तरां और आकर्षक पार्क तथा फूड कोर्ट इत्यादि विकसित करने की भी योजना है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को लीज आउट किया जाएगा जिससे सरकार को राजस्व प्राप्त होगा , तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन सृजित होंगे। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक कहते हैं कि योजना के माध्यम से कोशिश यही है कि पर्यटक कुल्लू-मनाली जाने से पहले कम से कम एक दिन के लिए तो बिलासपुर में रुकें। 
प्रोजेक्ट के सिरे चढऩे से निश्चित रूप से जिला में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन किनारे मंडी-भराड़ी में बीबीएमबी की पुरानी क्रेन पर स्काई वॉक ग्लास ब्रिज निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए बीबीएमबी से एनओसी मिल गई है। जल्द ही योजना का खाका तैयार कर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रोजेक्ट को एक रुपए की लीज पर 25 सालों के लिए लीज आउट किया जाएगा। व्यू प्वाइंट पर कैफे और एक बड़ा फूड कोर्ट निर्मित करने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow