पहले दिन राजभवन के दीदार को पहुंचे 60 स्कूली बच्चे , राज्यपाल ने छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव

हिमाचल प्रदेश राजभवन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को स्थानीय स्कूल के 60 बच्चों ने राजभवन का दौरा किया। उन्होंने इस धरोहर भवन और यहां संरक्षित समृद्ध संस्कृति का अवलोकन किया और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ अपने अनुभव साझा किए

Aug 19, 2023 - 19:32
 0  5
पहले दिन राजभवन के दीदार को पहुंचे 60 स्कूली बच्चे , राज्यपाल ने छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-08-2023

हिमाचल प्रदेश राजभवन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को स्थानीय स्कूल के 60 बच्चों ने राजभवन का दौरा किया। उन्होंने इस धरोहर भवन और यहां संरक्षित समृद्ध संस्कृति का अवलोकन किया और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ अपने अनुभव साझा किए। राज्यपाल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने लोगों और बच्चों के साथ राजभवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी देखी। राजभवन अब हर शनिवार और रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। राज्यपाल ने कहा कि राजभवन ऐतिहासिक धरोहर है। 

मैंने राजभवन के एकाकीपन को तोड़ने का प्रयास किया है ताकि आम आदमी भी राजभवन आ सके और यहां की धरोहर परिदृश्य का अवलोकन कर सके। सबके सहयोग से ही यह निर्णय लिया है। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय से सभी सहमत होंगे। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास को आमजन के लिए खोला था। इसी तर्ज पर उन्होंने भी राजभवन को खोलने का निर्णय लिया है। शिमला समझौता, आजादी से पूर्व की बहुमूल्य वस्तुओं को यहां सहेज कर रखा गया है, जिन्हें अब वह देख सकेंगे। इस धरोहर भवन के वैभव, समृद्धि तथा हिमाचल की संस्कृति को अब वे आसानी से देख सकेंगे। 

राज्यपाल ने कहा कि 1832 में बना बार्नस-कोर्ट ब्रिटिश काल की धरोहर है, जो अब राजभवन है। इसके निर्माण में भारतीय दक्ष शिल्पियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह भवन कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है। इसी भवन में भारत-पाकिस्तान के बीच में 1972 में शिमला समझौता हुआ था। उस समझौते से जुड़ी वस्तुएं आज भी राजभवन में मौजूद हैं। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजभवन भ्रमण के लिए व्हाट्सएप नंबर 94183-16617 और लैंडलाइन नंबर 0177-2624152 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल [email protected] पर भी आवेदन कर सकते हैं। 

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों और 10 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए राजभवन में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके लिए उन्हें अपना वैध परिचय पत्र दिखाना होगा। विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों, राज्य और बाहरी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को 30 रुपये शुल्क देने पर राजभवन में प्रवेश दिया जाएगा। विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 60 रुपये होगा। दिव्यांगजनों, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत व्यक्तियों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow