पिछले दो सालों से हवा में लटका आयुष कार्यालय एवं आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का भवन  

राजगढ़ में स्थित उपमंडलीय आयुष कार्यालय एवं आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का भवन पिछले दो सालों से हवा में लटका है। उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में आयुष विभाग का उपमंडलीय कार्यालय व आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ एक ही भवन में चल रहे

Jul 17, 2024 - 13:15
 0  9
पिछले दो सालों से हवा में लटका आयुष कार्यालय एवं आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का भवन  

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़     17-07-2024

राजगढ़ में स्थित उपमंडलीय आयुष कार्यालय एवं आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का भवन पिछले दो सालों से हवा में लटका है। उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में आयुष विभाग का उपमंडलीय कार्यालय व आयुष स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ एक ही भवन में चल रहे हैं। इसकी उपरी मंजिल में आयुष विभाग के उपमंडलीय अधिकारी का आवास भी है। 

मगर लाखों रुपये की लागत से बना यह भवन पिछले लगभग दो सालों से हवा में लटका है। क्योंकि यहां इस भवन की नींव के साथ लगी सुरक्षा दिवार सितंबर 2022 में भारी बारिश के कारण गिर गई थी। जिसकी सुचना यहां उपस्थित स्टाफ द्वारा जिला आयुष अधिकारी सिरमौर, जिलाधीश सिरमौर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजगढ़, एसडीएम राजगढ़, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को दी। 

उपमंडलीय आयुष अधिकारी डाक्टर मंजू शर्मा के अनुसार साल 2023 में मनासून की भारी बारिश के दौरान भी इस स्थान पर फिर भुस्खल हुआ और आयुष केंद्र की और आने वाला रास्ता भी गिर गया। उसके बाद फिर संबंधित विभागों को इस बारे अवगत कराया गया था। 

रास्ता बंद हो जाने के कारण यहां आने वाले मरीजो को भी भारी परैशानी उठानी पड़ती है और आयुष विभाग के कार्यलय के भीतर से ही अब रोगियो के लिए अस्थाई रास्ता बनाया गया है। डाक्टर मंजू शर्मा ने मांग की है कि इस सुरक्षा दिवार को जल्द से जल्द लगाया जाये। ताकि आयुष विभाग का यह दौर मंजिला भवन सुरक्षित हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow