प्रदेश तकनीकी विवि में बीटेक के साथ विद्यार्थी को माइनर कोर्स की डिग्री का मिलेगा अवसर 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद ने आने वाले समय में 15 से 18 क्रेडिट के सात लघु डिग्री कोर्स (माइनर डिग्री डिग्री) शुरू करने के प्रस्ताव रखा

Jul 17, 2024 - 12:04
 0  17
प्रदेश तकनीकी विवि में बीटेक के साथ विद्यार्थी को माइनर कोर्स की डिग्री का मिलेगा अवसर 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   17-07-2024

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की शैक्षणिक परिषद (अकादमिक काउंसिल) की 34वीं बैठक कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद ने आने वाले समय में 15 से 18 क्रेडिट के सात लघु डिग्री कोर्स (माइनर डिग्री डिग्री) शुरू करने के प्रस्ताव रखा है। 

जिसमें किसी भी बीटेक ब्रांच का विद्यार्थी माइनर कोर्स की डिग्री कर सकता है। शैक्षणिक परिषद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, डाटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी में माइनर डिग्री कोर्स शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है। 

जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने सुझाव रखे। इसके अलावा शैक्षणिक परिषद ने तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में एमटेक में प्रवेश के लिए नई पात्रता निर्धारित की है, जिसके तहत स्नातक में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 60% और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं। 

बैठक में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, एनआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो अजय शर्मा, डॉ दीपक बंसल, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रो मनोज कुमार शर्मा, डॉ एमएस अशावत उपस्थित रहे, जबकि कॉलेज ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के डॉ अभिनव, आईआईटी दिल्ली की प्रो सीमा शर्मा, डॉ हिमांशु मोंगा, डॉ एल राजू, डॉ विनय ठाकुर आभासी माध्यम से बैठक में जुड़े थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow