हिमाचल सरकार ने 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों  के लिए एरियर की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए 75 साल व इससे अधिक आयु के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन धारकों को पेंशन के एरियर की अधिसूचना जारी

Aug 29, 2024 - 15:47
 0  24
हिमाचल सरकार ने 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों  के लिए एरियर की अधिसूचना जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-08-2024

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए 75 साल व इससे अधिक आयु के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन धारकों को पेंशन के एरियर की अधिसूचना जारी कर दी है। इस आयु वर्ग के पेंशनरों को जनवरी 2016 से देय संशोधित पेंशन का एरियर मिलेगा।

वित्त विभाग की तरफ से बुधवार देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक इस आयु वर्ग के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन भोगियों को चालू अगस्त माह में ही 22.50 फीसद एरियर का भुगतान होगा। एरियर मिलने से लगभग 28 हजार पेंशन भोगियों को राहत मिलेगी। संशोधित पेंशन के एरियर के भुगतान पर करीब 450 करोड़ की रकम खर्च होने का अनुमान है। 

राज्य सरकार ने 75 साल अथवा इससे अधिक उम्र के पेंशनरों को जनवरी 2016 से देय संशोधित पेंशन का करीब 55 फीसद का पहले ही भुगतान कर दिया था। अब इन पेंशनरों का 45 फीसद एरियर ही बकाया देय था। अधिसूचना के तहत इसमें से 22.50 फीसद का भुगतान अगस्त माह में किया जाना है। 

इसे मिला कर पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन धारक परिवारों को 77.50 फीसद संशोधित पेंशन के एरियर का भुगतान हो जाएगा। बकाया संशोधित पेंशन के एरियर का भुगतान करने को लेकर सरकार अलग से अधिसूचना जारी करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow