पीएम मोदी के पिछले दस सालके कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का हुआ सृजन : डॉ बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति नीयत और नेतृत्व पर विश्वास है। पीएम मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते

May 15, 2024 - 15:03
 0  5
पीएम मोदी के पिछले दस सालके कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का हुआ सृजन : डॉ बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-05-2024

भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम का आयोजन कालीबाड़ी हाल में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने की। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव मंगल विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति नीयत और नेतृत्व पर विश्वास है। पीएम मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दस साल (2014-24) के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ। इनमें 19.79 करोड़ रोजगार का सृजन सरकार की विभिन्न स्कीम व नीतियों की वजह से हुआ तो 31.61 करोड़ रोजगार बैंकों की तरफ से कारोबार के लिए दिए गए कर्ज की वजह से संभव हो सका। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभाई। मुद्रा योजना की मदद से हर साल औसतन 3.16 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। यह दावा स्काच ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में देश खुशाली की ओर बढ़ रहा है और यह पूरी दुनिया देश रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow