बे बुनियाद और झूठ का पुलिंदा है ग्रेट खली के दावे , तहसीलदार पांवटा साहिब ने खोली दलीप राणा की पोल 

नगरी पांवटा साहिब के सूरजपुर में द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा ने दूसरे की जमीन पर कब्जा किया है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहीं। ऋषभ शर्मा ने कहा कि ग्रेट खली द्वारा कुछ वर्ष पूर्व पांवटा साहिब में जमीन खरीदी थी जो अन्य की निकली है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली ने नंबर 8 की जमीन खरीदी है , लेकिन कब्जा नंबर 6 पर किया हुआ है , जो नियमों का उल्लंघन है

Dec 5, 2025 - 20:34
 0  9
बे बुनियाद और झूठ का पुलिंदा है ग्रेट खली के दावे , तहसीलदार पांवटा साहिब ने खोली दलीप राणा की पोल 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-12-2025
नगरी पांवटा साहिब के सूरजपुर में द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा ने दूसरे की जमीन पर कब्जा किया है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहीं। ऋषभ शर्मा ने कहा कि ग्रेट खली द्वारा कुछ वर्ष पूर्व पांवटा साहिब में जमीन खरीदी थी जो अन्य की निकली है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली ने नंबर 8 की जमीन खरीदी है , लेकिन कब्जा नंबर 6 पर किया हुआ है , जो नियमों का उल्लंघन है। 
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ग्रेट खली ने कुछ मीडिया कर्मियों के समक्ष आरोप लगाए की पांवटा साहिब में उनकी जमीन के साथ हेरा फेरी की गई है , जिसका मुख्य किरदार तहसीलदार को बनाया गया है , लेकिन ग्रेट खली द्वारा जो दावे किए जा रहे हैं वह पूरी तरह झूठ का पुलिंदा और भ्रामक है। ऋषभ शर्मा ने मीडिया के समक्ष न केवल ग्रेट खली के दावों की पोल खोली , बल्कि वह दस्तावेज भी दिखाएं जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। 
ऋषभ शर्मा ने कहा कि ग्रेट खली द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह कभी तहसील कार्यालय नहीं गए हैं लेकिन जब ऋषभ शर्मा ने तहसील कार्यालय की फोटो दिखाई तो उसे साफ जाहिर होता है कि खली झूठ बोल रहे है। खली द्वारा पूरी तरह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यही नहीं ऋषभ शर्मा ने तो यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्रेट खली ने जबरन छुट्टी के दिन 6 नंबर जमीन पर तारबंदी की है और चारदीवारी की है। 
यही नहीं उन्होंने मीडिया के समक्ष जमीन की बाउंड्री करते समय वह फोटोग्राफर भी दिखाएं जिसमें वह हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। ऋषभ शर्मा ने बताया कि यदि ग्रेट खली चाहे तो वह अपनी जमीन की दोबारा से तक्सीम करवा सकते हैं इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन विभाग को देनी होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow