बेसहारा पशुओं को गौ सदन पहुंचाएगी समिति उपायुक्त ने दिए निर्देश

जिला पशुपालन विभाग और गो सेवा आयोग की संयुक्त बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए है कि सभी उपमंडलाअधिकारियों की अध्यक्षता में सभी उपमंडल स्तर पर एक समिति का गठन होगा

Jul 30, 2024 - 13:22
 0  2
बेसहारा पशुओं को गौ सदन पहुंचाएगी समिति उपायुक्त ने दिए निर्देश

पंचायती राज की संस्थाओं के जनप्रतिनिधि और पशुपालन विभाग के कर्मचारी होंगे सदस्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-07-2024

जिला पशुपालन विभाग और गो सेवा आयोग की संयुक्त बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए है कि सभी उपमंडलाअधिकारियों की अध्यक्षता में सभी उपमंडल स्तर पर एक समिति का गठन होगा। ये समिति बेसहारा पशुओं को गौ सदन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। 

इस समिति में एसडीएम, पशुपालन विभाग और पंचायती राज के जन प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।  ये समिति तय करेगी कि कहां कहां पर बेसहारा पशु है। फिर उन्हें नजदीकी गौ सदन में पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा और उक्त समिति के गठन के निर्देश दिए जाएंगे। 

सड़कों पर बेसहारा पशुओं के कारण घटना होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जिला भर  में विभिन्न गौसदनों में अभी तक 911 पशुओं को आश्रय दिया जा सकता है। अभी तक 2381 पशुओं को आश्रय दिया जा चुका है।

बैठक में स्वास्थ्य एंव रोगी पशु नियंत्रण,  आनुवंशिक सुधार,  भेड़ बकरी विकास, मुर्गी पालन विकास, संकटग्रस्त नस्ल के  संरक्षण, विस्तारीकरण को लेकर गतिविधियां और वित्तीय वर्ष2024-25 में विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही केंद्रीय सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में भी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में जोखिम प्रबंधन पशु बीमा योजना के बारे में भी जानकारी रखी गई।


बैठक में जिला में सामान्य श्रेणी के  1215 किसानों को 48 लाख 31 हजार रुपए की वित्तीय सहायता पशुओं के गर्भाधान  के दौरान मिलने वाले राशन पर जारी किए गए। वहीं अनुसूचित जाति के 320 किसानों को 12 लाख 72 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।  बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना के तहत 18087 चूजें वितरित किए जा चुके है।  उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत 1220 किसानों में 12 लाख 20 रूपए की राशि दी जा चुकी है। उपायुक्त ने  हिम कुक्कुट पालन योजना और नर भेड़ वितरण योजना पर  कार्य करने के निर्देश  दिए।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow