जमीन के नाम पर पंजाब के कारोबारी से ऐंठे 15 लाख ,1. 92 करोड़ में हुआ था सौदा , कोई अन्य निकला मालिक

शिमला जिले के तहत पड़ने वाले ठियोग उप मंडल में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी पंजाब के एक कारोबारी के साथ हुई है। मामला ठियोग थाने के तहत पढ़ने वाले जैसे घाटी का है। यहां पंजाब के कारोबारी ने 1 करोड़ 92 लाख में जमीन का सौदा किया। जमीन का सौदा पक्का होने के बाद 15 लाख रुपए बाकायदा पेशगी यानी एडवांस के रूप में कारोबारी ने दिए

Sep 24, 2023 - 20:05
 0  89
जमीन के नाम पर पंजाब के कारोबारी से ऐंठे 15 लाख ,1. 92 करोड़ में हुआ था सौदा , कोई अन्य निकला मालिक


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-09-2023

शिमला जिले के तहत पड़ने वाले ठियोग उप मंडल में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी पंजाब के एक कारोबारी के साथ हुई है। मामला ठियोग थाने के तहत पढ़ने वाले जैसे घाटी का है। यहां पंजाब के कारोबारी ने 1 करोड़ 92 लाख में जमीन का सौदा किया। जमीन का सौदा पक्का होने के बाद 15 लाख रुपए बाकायदा पेशगी यानी एडवांस के रूप में कारोबारी ने दिए। जब वह जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया तो जमीन का मालिक कोई अन्य व्यक्ति निकला। उसने कहा कि यह जमीन उसने खरीद ली है। 
पुलिस ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल सिंगला पुत्र कृष्णा सिंगला निवासी मंदिर वार्ड-9, 10 जवाहर नगर गुणयाना मंडी बठिंडा पंजाब ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ठियोग गजेड़ी के रहने वाले इंद्र सिंह पुत्र हीरा सिंह, प्रेम सिंह पुत्र हीरा सिंह, राजेंद्र, सिंह पुत्र हीरा सिंह, अजय पुत्र ज्ञान सिंह, कांता पत्नी ज्ञान सिंह, अक्षय पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह, दुर्गु पत्नी नारायण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार इन सभी लोगो ने जैसे घाटी में अपने अपने शेयर की जमीन कारोबारी सिंगला को बेची थी। इस जमीन का सौदा 1 करोड़ 92 लाख में किया गया था। जमीन की फाइनल डील होने के बाद अग्रिम राशि यानी एडवांस में 15 लाख भी इन लोगो को दे दिए गए। बावजूद इसके इन लोगों ने इसी जमीन को किसी और को बेच दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को और साथ में पंजाब के कारोबारी को भी सोमवार को पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया है। पंजाब के कारोबारी ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि इन 8 लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow