अनियंत्रित होकर पलटी कार , एक युवक की मौत , एक घायल

जिला कुल्लू के साथ लगते भेखली में स्कोडा कार के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हुआ है जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करनी आरंभ कर दी है। शव की पहचान इशांत सोहल पुत्र राजकुमार सोहल निवासी नजदीक कुबेर फास्ट मिल इनर अखाड़ा बाजार कुल्लू के रूप में हुई

Sep 24, 2023 - 19:59
 0  62
अनियंत्रित होकर पलटी कार , एक युवक की मौत , एक घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  24-09-2023
जिला कुल्लू के साथ लगते भेखली में स्कोडा कार के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हुआ है जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करनी आरंभ कर दी है। शव की पहचान इशांत सोहल पुत्र राजकुमार सोहल निवासी नजदीक कुबेर फास्ट मिल इनर अखाड़ा बाजार कुल्लू के रूप में हुई है। 
शनिवार करीब 9.30 बजे रात को अनीश सूद व ईशांत सोहल अपनी गाड़ी स्कोडा नंबर सीएच 01 एके-9600 में रामशीला से भेखली बस्तोरी घूमने के लिए निकले थे। गाड़ी को अनीश सूद चला रहा था तथा ईशांत सोहल साथ बैठा हुआ था। इसके अलावा अनुराग ठाकुर, कनव सूद अनीश सूद की स्कूटी में भेखली-बस्तोरी सड़क गए थे। अनीश सूद गाड़ी को वापिस मोड़कर रामशिला की ओर आ रहा था। 
तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। बस्तोरी से करीब एक किलोमीटर रामशीला के पास भेखली माता चरण स्थल के पास समय 9.50 बजे रात गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इसके बाद अनुराग ठाकुर, कनव सूद जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचे और उन्होंने देखा कि अनीश सूद व ईशांत सोहल को गाड़ी के बाहर पड़े हुए है। गाड़ी स्कोडा सड़क के बीचो-बीच पलटी हुई थी व दोनों को चोटें लगी थी। 
इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान इशांत सोहल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अनीश सूद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow