फर्जी प्रमाणपत्र देने वाला गिरोह सीबीआई के रडार पर, सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में बिछाए जाल

10वीं के फर्जी प्रमाणपत्र देने वाला गिरोह सीबीआई के रडार पर है। हिमाचल प्रदेश डाक विभाग में मामले सामने आने के बाद सीबीआई की टीमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अपना जाल बिछाए हुए

Jul 1, 2024 - 10:28
 0  99
फर्जी प्रमाणपत्र देने वाला गिरोह सीबीआई के रडार पर, सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में बिछाए जाल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-07-2024

10वीं के फर्जी प्रमाणपत्र देने वाला गिरोह सीबीआई के रडार पर है। हिमाचल प्रदेश डाक विभाग में मामले सामने आने के बाद सीबीआई की टीमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अपना जाल बिछाए हुए हैं। 

सीबीआई ने अलग-अलग शिकायतों के आधार पर 2 शाखा डाकपाल प्रवीण व नवीन के खिलाफ साजिश रचने, धोखाधड़ी, फर्जी प्रमाणपत्र और अन्यों धाराओं के तहत शिमला में केस दर्ज कर रखे हैं। छानबीन को आगे बढ़ाते हुए जांच टीमों ने शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद से आरोपियों के 10वीं के प्रमाण पत्रों से संबंधित रिकॉर्ड मांगा है।

निलंबित दोनों शाखा डाकपाल सोलन जिला की अलग-अलग डाक शाखा में कार्यरत थे। नौकरी के लिए फर्जी प्रमाणपत्र देने के तथ्य सामने आने के बाद डाक विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया था। हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाला प्रवीण 27 अगस्त 2022 को रामशहर के लगडाघाट में शाखा डाकपाल के पद पर नियुक्त हुआ था। 

इसी तरह हरियाणा के भिवानी से संबंध रखने वाला नवीन का चयन शाखा डाकपाल के पद पर 9 सितंबर 2022 को हुआ था। वह सोलन जिले के रामशहर की चमदार डाक शाखा में नियुक्त हुआ था। दोनों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से 10वीं कक्षा का फर्जी प्रमाणपत्र दिया था। सत्यापन के दौरान वह फर्जी पाए गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow