शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा के मेरिट आधारित प्रवेश वाले कोर्स के लिए ऑनलाइन  आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Jul 5, 2024 - 11:56
 0  35
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-07-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा के मेरिट आधारित प्रवेश वाले कोर्स के लिए ऑनलाइन  आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्स में पात्रता के लिए तय की गई शैक्षणिक योग्यता में के लिए तय किए गए क्वालिफाइंग एग्जाम में प्राप्तांक की मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाता है। 

विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार इन कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी विवि की nsadmissions.hpushimla.in के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इन मेरिट आधारित प्रवेश वाले पीजी कोर्स की उपलब्ध अलग अलग श्रेणी की सीटों, आवेदन की प्रक्रिया और निर्धारित की गई फीस संबंधित जानकारी के लिए प्रोस्पेक्ट्स अपलोड किया गया है।

इस प्रवेश प्रक्रिया में क्वालिफाइंग एग्जाम में अपीयर हुए विद्यार्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। उन्होंने काउंसलिंग के समय कोर्स में प्राप्त किए अंकों की प्रतिशतता से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। इन कोर्स मं प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए छात्र अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय के लिए लैंडलाइन नंबर 0177-2833648 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को पांच सौ रुपये जबकि आरक्षित श्रेणी एससी, एसटी, अंतोदय, आईआरडीपी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन के साथ ढाई सौ की फीस जमा करवानी होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow