गड्ढों में तब्दील हुई फागू धरेच सड़क, मरम्मत करने की विभाग नहीं ले रहा सुध 

कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धरेच फागू सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की मरम्मत करने के बारे में कोई सुध नहीं ली

Sep 3, 2023 - 16:32
 0  8
गड्ढों में तब्दील हुई फागू धरेच सड़क, मरम्मत करने की विभाग नहीं ले रहा सुध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-09-2023

कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धरेच फागू सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की मरम्मत करने के बारे में कोई सुध नहीं ली है। 

कसुम्पटी भाजपा मंडल के सचिव शिवराम शर्मा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि केवल 13 किलोमीटर लंबाई वाली फागू-धरेच सड़क इस क्षेत्र की सबसे पुरानी सड़क है जिस पर छः पंचायतों और सीमा पर लगते सिरमौर जिला के असंख्य लोगों का आना जाना लगा रहता है। 

इसके अतिरिक्त धमांदरी रोड़, टियाली नहोल सड़क पर गडडों की भरमार लगी है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण अनेक स्थानों पर सड़क पर काफी गहरे गड्ढे बन गए है। जिससे कई स्थानों पर छोटी गाड़ियों के चैंबर बज जाते हैं।

एसआर शर्मा ने बताया कि पुर्नसीमांकन के दौरान ठियोग क्षेत्र की छः पंचायतों को कसुम्पटी निर्वाचन में शामिल किया गया था। वर्तमान सरकार ने इन पंचायतों को ठियोग से काटकर जल शक्ति उपमंडल कोटी और लोक निर्माण उपमंडल मशोबरा के साथ जोड़ दिया गया है। 

जिसके चलते लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है। इनका आरोप है कि धरेच सहित अन्य शामिल पंचायतों से ठियोग केवल 23 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि इस क्षेत्र से कोटी और मशोबरा करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow