सरकार से वार्ता का न्योता मिलने के बाद भी काले बिल्ले लगाकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

प्रदेश सरकार के खिलाफ चिकित्सकों ने भी अपनी मांगं पूरी न होने पर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चिकित्सकों ने गुरुवार को काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दीं। यह विरोध 24 जनवरी तक चलता रहेगा। बता दें कि सोमवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन जिला इकाई सोलन की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता डॉ. कमल अटवाल ने की थी

Jan 18, 2024 - 15:37
 0  9
सरकार से वार्ता का न्योता मिलने के बाद भी काले बिल्ले लगाकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  18-01-2024
प्रदेश सरकार के खिलाफ चिकित्सकों ने भी अपनी मांगं पूरी न होने पर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चिकित्सकों ने गुरुवार को काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दीं। यह विरोध 24 जनवरी तक चलता रहेगा। बता दें कि सोमवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन जिला इकाई सोलन की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता डॉ. कमल अटवाल ने की थी। 
बैठक में सर्वसम्मति से मेडिकल ऑफिसर ने मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर रोष जताया था, वहीं विरोध करने के लिए काले बिल्ले लगाने का फैसला भी लिया गया था और गुरुवार से डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगा कर सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि उनकी मुख्य पांच मांगें हैं जिसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) को बहाल करना प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि बीते काफी समय से इसे लेकर मांग चल रही है , मगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। 
कई बार डॉक्टर प्रदर्शन कर चुके हैं, हर बार केवल आश्वासन ही मिला। साथ ही 4-9-14 की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए, पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं , जेडी , डीडी , सीएमओ , एसएमएस , बीएमओ को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी जाए और किसी को भी सेवानिवृत होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए। इसके अलावा भी कई अन्य मांगें हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करेंगे। यदि जल्द ही उनकी मांगों को न माना गया, तो राज्य प्रतिनिधियों के अनुसार आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow