सिरमौर में कल 60803 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो ड्राप ड्राप 

सिरमौर जिला में कल यानी 3 मार्च को 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसको लेकर विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सिरमौर जिला में 0 से 5 साल तक के 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी

Mar 2, 2024 - 19:49
 0  13
सिरमौर में कल 60803 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो ड्राप ड्राप 

पहले दिन बूथ जबकि अगले 2 दिन घर घर पिलाई जाएंगी दवा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    02-03-2024

सिरमौर जिला में कल यानी 3 मार्च को 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसको लेकर विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सिरमौर जिला में 0 से 5 साल तक के 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी और इसके लिए 538 पोलियो बूथ बनाई गए है। 

इसके साथ ही 11 ट्रांजिट पोलियो बूथ स्थापित किए गए है  इन बूथों को सार्वजनिक स्थलों पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 5 मोबाइल बूथ भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए है जो उन स्थानों को कर करेंगे जहां पोलियो बूथ नहीं बनाए गए है और विभाग का प्रयास है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना छूटे।

सीएमओ ने कहा कि यदि 3 मार्च को कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से छूट जाता है तो ऐसे बच्चों के लिए 4 और  5 मार्च को विभाग द्वारा बनाई गई विशेष टीमें  घर द्वार पर जाकर बच्चों को पूरी की खुराक पिलाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा। 

कोई भी बच्चा बोले की खुराक से ना छूटे साथी सभी घरों पर मार्किंग भी की जाएगी। विभाग द्वारा करीब 2100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है जिन्हें ने विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अभियान के मद्देनजर दिए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow