हाइब्रिड टमाटर के दाम में फिर आया उछाल, 2700 रुपये में बिका क्रेट 

लाल सोने की लाली दिन प्रति चमक छोड़ रही है। हाइब्रिड टमाटर के दाम में फिर उछाल आया है। हिमसोना टमाटर को रिकॉर्ड 3500 और हाइब्रिड टमाटर का क्रेट 2700 रुपये में बिका। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई

Jul 31, 2023 - 15:49
 0  52
हाइब्रिड टमाटर के दाम में फिर आया उछाल, 2700 रुपये में बिका क्रेट 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     31-07-2023

लाल सोने की लाली दिन प्रति चमक छोड़ रही है। हाइब्रिड टमाटर के दाम में फिर उछाल आया है। हिमसोना टमाटर को रिकॉर्ड 3500 और हाइब्रिड टमाटर का क्रेट 2700 रुपये में बिका। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। बारिश के कारण बाहरी राज्यों में टमाटर की अधिकतर पैदावार खराब हो गई है। 

इस कारण प्रदेश के टमाटर की रोजाना बाहरी राज्यों की मंडियों में मांग बढ़ रही है। आढ़तियों की माने तो आने वाले एक माह तक दाम में तेजी रहने की उम्मीद है। सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की आवक भी बढ़ गई है। रविवार को भी सब्जी मंडी करीब 7000 क्रेट पहुंचे। अभी अगेती फसल ही चल रही है। 

यहां का टमाटर बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा की मंडियों में भेजा जा रहा है। जिला में करीब 5,120 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर की फसल उगाई जाती है। इस पर सालाना करीब दो लाख मीट्रिक टन पैदावार की संभावना रहती है। मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल दाम स्थिर रहेंगे।

इस बार लाल सोना किसानों के लिए बंपर कमाई का मौका भी लेकर आया है। टमाटर की खेती से सोलन के बड़े किसान मालामाल हो रहे हैं। कमाई भी ऐसी कि एक ही दिन में दो लाख रुपये तक का मुनाफा लेकर किसान खुशी-खुशी घर लौट रहे हैं। कई किसान रोजाना टमाटर के 100-100 क्रेट लेकर मंडी पहुंच रहे है। 

इनके औसतन दाम भी उन्हें 2200 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से मिल रहे हैं। प्रदेश का छोटा किसान भी इस सीजन में टमाटर से लाखों रुपये कमा रहा है।
इस बार टमाटर की पैदावार कम होने के बावजूद टमाटर का कारोबार चार गुना अधिक चल रहा है। चार माह की मेहनत के बाद तीन माह तक टमाटर की फसल बेची जाती है। 

सोलन का बसाल क्षेत्र टमाटर के लिए मशहूर है। यहां पर अधिकतर टमाटर के बड़े किसान हैं। इन दिनों बसाल क्षेत्र के किसान किरण किशोर, नेत्र सिंह, हरदेव, जस सिंह, राजेंद्र, कथेड़ के किसान सरदार सिंह समेत अन्य एक दिन में 100-100 क्रेट लाकर मंडी से करीब 2,20,000 रुपये की कमाई लेकर घर लौट रहे हैं। 

पिछले दो वर्षो में 150 से अधिक क्रेट के मंडी से सिर्फ 30,000 हजार रुपये दाम मिले थे। यह बड़े किसान टमाटर सीजन के दौरान कुल 2000 से 5000 हजार तक क्रेट टमाटर निकालते हैं। बसाल के किसान किरण किशोर ने बताया कि आज जिन किसान के पास टमाटर है वो भाग्यशाली हैं। किसान नेत्र सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों में टमाटर से नुकसान झेलना पड़ा है। 

मुश्किल से फसल का खर्च निकाल पाए। लेकिन हार नहीं मानी। इस बार टमाटर के अच्छे दाम से मुनाफा हो रहा है। मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार टमाटर छोटे-बड़े किसानों को मालामाल कर रहा है। टमाटर के दाम बढ़ने के साथ कारोबार भी चार गुना अधिक बढ़ गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow