महंगाई : हिमाचल में सरसों तेल तथा रिफाइंड के फिर बढ़े दाम  

कुछ दिन की राहत के बाद हिमाचल में सरसों तेल तथा रिफाइंड के दाम फिर बढ़ गए हैं। ब्रांडेड सरसों के तेल की एक लीटर की बोतल में 30 रुपए की वृद्धि हो गई है तथा सब स्टैंडर्ड सरसों तेल के दाम भी 20 रुपए बढ़ा दिए

Jul 31, 2023 - 15:54
 0  47
महंगाई : हिमाचल में सरसों तेल तथा रिफाइंड के फिर बढ़े दाम  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीपुर     31-07-2023

कुछ दिन की राहत के बाद हिमाचल में सरसों तेल तथा रिफाइंड के दाम फिर बढ़ गए हैं। ब्रांडेड सरसों के तेल की एक लीटर की बोतल में 30 रुपए की वृद्धि हो गई है तथा सब स्टैंडर्ड सरसों तेल के दाम भी 20 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। रिफाइंड तेल की एक लीटर की बोतल के दाम में 20 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। 

कुछ दिन पहले ही सरसों तेल तथा रिफाइंड के दामों में कमी हुई थी और लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब दामों में बढ़ोतरी ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। ब्रांडेड सरसों के तेल की बोतल, जो पहले 120 रुपए की दर से बिक रही थी, अब उसकी कीमत 150 रुपए पहुंच गई है। वहीं सब स्टैंडर्ड सरसों तेल की बोतल की कीमत 100 रुपए से बढक़र 120 रुपए हो गई है। 

रिफाइंड तेल की बोतल भी 100 रुपए में ही थोक भाव में बिक रही थी, लेकिन अब इसकी कीमत भी 120 रुपए पहुंच गई है। हालांकि मार्केट में पहुंचने के बाद कीमतों में और वृद्धि होगी। प्रदेश के थोक विक्रेताओं के पास अब महंगी दर पर सरसों तथा रिफाइंड तेल पहुंचा है।

जाहिर है कि कुछ दिन पूर्व मसालों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। जीरे के दाम 800 रुपए किलोग्राम पहुंच गए हैं, जोकि पहले 300 से 400 रुपए प्रतिकिलोग्राम के बीच थे। इसके साथ ही अन्य मसालों के दामों भी काफी वृद्धि दर्ज हुई है। 

यह पहली ऐसी बरसात है, जब मौसमी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। जो सब्जियां पिछले बरसात में 20 से 30 रुपए किलोग्राम के हिसाब से बिकी थीं, वे इन दिनों 100 रुपए से करीब बिक रही हैं। कोई सब्जी ऐसी नहीं है, जिसकी कीमत 50 रुपए से कम हो। फसल प्रभावित होने का दावा कर महंगाई बढऩे की बात सामने आ रही है। कुल मिलाकर लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है। (एचडीएम)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow