अनियंत्रित होकर सेब से लदा कैंटर पलटा, हादसे में चालक की मौत, एक अन्य घायल

मनाली फोरलेन पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां गरामौडा नामक स्थान पर सेब से लदा एक कैंटर अनियंत्रित हो गया। चालक ने कैंटर पर नियंत्रण पाने के लिए कैंटर को कंकरीट की दीवार से टकरा

Aug 18, 2024 - 16:04
 0  34
अनियंत्रित होकर सेब से लदा कैंटर पलटा, हादसे में चालक की मौत, एक अन्य घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली     18-08-2024

मनाली फोरलेन पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां गरामौडा नामक स्थान पर सेब से लदा एक कैंटर अनियंत्रित हो गया। चालक ने कैंटर पर नियंत्रण पाने के लिए कैंटर को कंकरीट की दीवार से टकरा दिया लेकिन वह कैंटर को रोकने में सफल नहीं हो पाया। 

स्पीड अधिक होने के कारण कैंटर फ्लाईओवर की दीवार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया और करीब 300 मीटर आगे जाकर रुका। हादसे के समय कैंटर में चालक और परिचालक मौजूद थे जो अंदर फंस गए। हादसे के समय कैंटर कुल्लू से यूपी की ओर जा रहा था।

वहीं, हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों ने एंबुलेंस को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर के अंदर फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए कोठीपुरा स्थित एम्स पहुंचाया। 

यहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow