मनाली घूमने आये कर्नाटक के पर्यटक की ट्रेकिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत

पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में ट्रेकिंग के दौरान एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पर्यटक की पहचान गुरलिंग रामचंद्रपा गरील (62) पुत्र रामचंद्रपा गरील, सीटीएस नंबर 29 स्कीम 47 शहयादरी नग्गर, बलगुन दूरदर्शन, कर्नाटक के रूप में हुई

May 14, 2024 - 11:30
 0  27
मनाली घूमने आये कर्नाटक के पर्यटक की ट्रेकिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    14-05-2024

पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में ट्रेकिंग के दौरान एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पर्यटक की पहचान गुरलिंग रामचंद्रपा गरील (62) पुत्र रामचंद्रपा गरील, सीटीएस नंबर 29 स्कीम 47 शहयादरी नग्गर, बलगुन दूरदर्शन, कर्नाटक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 9 मई को कर्नाटक से करीब 25 लोगों का ग्रुप मनाली में ट्रेकिंग के लिए आया था। दल 10 मई को मनाली पहुंचा। 12 मई को ये लोग सुबह 8:30 बजे कैंप नंबर 1 नेगी डूघ के लिए निकले, जिनमें गुरुलिंग रामचंद्रपा गरील भी साथ थे। रात को वे सभी वहां पर रुके।

सोमवार को नेगी डूघ कैंप नंबर 2 के लिए कुरड़ी जा रहे थे। इस बीच गुरुलिंग रामचंद्रपा गरील की तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द होने पर वह वहां बैठ गए। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि डॉक्टर ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है। मृतक के परिवार को घटना के संबंध में सूचित किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow