अवैध खनन पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक , तीन जेसीबी और आठ ट्रैक्टर जब्त , 11 के खिलाफ मामला दर्ज 

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत मुकाम चक्की खड्ड में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 जेसीबी व 8 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस संबंध में नूरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है

Aug 19, 2024 - 19:49
 0  31
अवैध खनन पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक , तीन जेसीबी और आठ ट्रैक्टर जब्त , 11 के खिलाफ मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  19-08-2024
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत मुकाम चक्की खड्ड में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 जेसीबी व 8 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस संबंध में नूरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। 
आरोपी राजेंद्र सिंह , पंकज सिंह , रणधीर सिंह , कुतबदीन , पवन , अर्जुन , जसविंदर , मजीतदीन , चनन , सैफुद्दीन , मिठू दीन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 19 अगस्त तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किए गए हैं। 
अभियोगों में 27 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा 2024 में 19 अगस्त तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 532 चालान किए गए हैं। अवैध खनन में शामिल 30 वाहनों को जब्त किया गया है और आरोपियों से कुल 6672800 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow