शातिरों के हौंसलें बुलंद :मदद के बहाने ATM कार्ड बदलकर शख्स के खाते से 27500 किए गायब

प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत उपमंडल जवाली के तहत आती पंचायत ढन में शातिरों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 27500 रुपए निकाले जाने का मामला .....

Oct 15, 2023 - 16:21
 0  121
शातिरों के हौंसलें बुलंद :मदद के बहाने ATM कार्ड बदलकर शख्स के खाते से 27500 किए गायब

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     15-10-2023

प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत उपमंडल जवाली के तहत आती पंचायत ढन में शातिरों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 27500 रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। 

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित मान सिंह ने बताया कि वह PNB बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। जब वह पैसे निकाल रहा था तो उस समय दो अनंजान व्यक्ति ATM के अंदर खड़े थे।

पीड़ित ने बताया कि उन शातिरों ने मदद के बहाने बड़ी चालाकी से मेरा एटीएम ले लिया, हालांकि कुछ समय के लिए मुझे उनपर शक भी हुआ लेकिन में इस बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसके बाद जब मैं अपनी पेंशन लेने बैंक गया तो मेरे खाते से 27500 रुपए निकल चुके थे। 

जब मैंने इस बारे में बैंक वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि दो बार 10-10 हजार रुपए एसबीआई ATM से निकाले गए हैं और 7500 रुपए स्वैप किए गए हैं। पीड़ित मान सिंह ने बताया कि यह सब जालसाजी उन्हीं दो शातिरों ने की है जिसकी फुटेज CCTV कैमरा में कैद हो गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने कहा कि उन्हें मान सिंह की शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ATM के अंदर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow