उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व के छोटे शाही स्नान के साथ आगाज

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व के छोटे शाही स्नान के साथ सोमवार को आगाज हो गया है। दस घंटे और चालीस मिनट के शुभ मुहुर्त में अनुमानित चालीस से पचास हजार यात्रियों ने हल्की बारिश और धुंध के बीच आस्था की डुबकी लगाई

Aug 27, 2024 - 10:40
 0  16
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व के छोटे शाही स्नान के साथ आगाज

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    27-08-2024

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व के छोटे शाही स्नान के साथ सोमवार को आगाज हो गया है। दस घंटे और चालीस मिनट के शुभ मुहुर्त में अनुमानित चालीस से पचास हजार यात्रियों ने हल्की बारिश और धुंध के बीच आस्था की डुबकी लगाई है, जबकि रविवार और सोमवार को मिलाकर एक लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा डल झील में पवित्र स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सोमवार को सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का डल झील की ओर जाना-जाना लगा रहा। लिहाजा आस्था के इस समागम में इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर उमड़ी भीड़ रिकार्डतोड़ मानी जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की संख्या का अधिकारिक तौर पर आंकड़ा आना बाकी है। सोमवार तडक़े मणिमहेश डल झील में तीन बजकर चालीस मिनट पर जन्माष्टमी का छोटा शाही स्नान आरंभ हुआ। 

इस दौरान पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से आए यात्रियों की टोलियों ने अपनी-अपनी छडिय़ों को डल झील में स्नान करवाया और खुद भी आस्था की डुबकी लगाई। वहीं देश के अन्य राज्यों और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से डल झील पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी पवित्र स्नान कर यहां पर पूजा-अर्चना की। 

उधर, मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं कार्यवाहक एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि अनुमान के तौर पर दो दिनों में डल झील पर एक लाख के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow