दर्दनाक : जेसीबी से खेत को समतल करने के काम के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की नालदेहरा पंचायत के झोलो गांव के समीप जेसीबी से खेत को समतल करने के काम के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत

Jan 13, 2025 - 14:15
 0  55
दर्दनाक : जेसीबी से खेत को समतल करने के काम के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-01-2025

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की नालदेहरा पंचायत के झोलो गांव के समीप जेसीबी से खेत को समतल करने के काम के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों घास काटने के लिए गईं थीं। इसी दौरान जेसीबी से पत्थर गिरने के कारण दोनों इसकी चपेट में आ गईं। इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

मृतकों की पहचान झोलो गांव की 70 वर्षीय गीता देवी और 21 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई हैं। वर्षा आरकेएमवी कॉलेज में बीकॉम फाइनल की छात्रा थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow