अंडर 14 छात्रा वर्ग के लिए ट्रायल टूर्नामेंट में 40 छात्राओं का हुआ चयन

मशोबरा ब्लॉक के अंडर 14 छात्रा वर्ग के ट्रायल टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी मेें संपन हुए । जिसमें 15 स्कूलों की 89 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रभारी नंदलाल ने बताया कि ट्रायल टूर्नामेंट में कुल 40 छात्रा खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है ,

Oct 7, 2025 - 17:41
 0  5
अंडर 14 छात्रा वर्ग के लिए ट्रायल टूर्नामेंट में 40 छात्राओं का हुआ चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-10-2025
मशोबरा ब्लॉक के अंडर 14 छात्रा वर्ग के ट्रायल टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी मेें संपन हुए । जिसमें 15 स्कूलों की 89 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रभारी नंदलाल ने बताया कि ट्रायल टूर्नामेंट में कुल 40 छात्रा खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है ,
जोकि आगामी 10 अक्तूबर से लोअर कोटी रोहड़ू में होने जा रहे हैं। उन्होने बताया कि चयनित छात्रा खिलाड़ियों को मशोबरा में कोचिंग दी जाएगी। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा डॉ0 अनिता गुप्ता की देखरेख में ट्रायल टूर्नामेंट संपन्न हुए। 
उन्होने बताया कि इस ट्रायल टूर्नामेंट में छात्रा खिलाड़ियों ने शानदार  प्रदर्शन किया और उम्मीद की जाती है जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहेगा । इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों केे पीईटी ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow