अंडर 14 छात्रा वर्ग के लिए ट्रायल टूर्नामेंट में 40 छात्राओं का हुआ चयन
मशोबरा ब्लॉक के अंडर 14 छात्रा वर्ग के ट्रायल टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी मेें संपन हुए । जिसमें 15 स्कूलों की 89 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रभारी नंदलाल ने बताया कि ट्रायल टूर्नामेंट में कुल 40 छात्रा खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है ,

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-10-2025
What's Your Reaction?






