प्रदेश में चिट्ठे की ओवर डोज से 15 दिन के भीतर 4 युवकों की मौत चिंता का विषय : जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-02-2025
जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं । हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जो भी काम शुरू किए थे सरकार ने उन्हें बंद किया है,जिसके बाद प्रदेश में लगातार नशे की तस्करी उन क्षेत्रों में भी पहुंच गई है।
जहां पर आम आदमी का पहुंचना मुश्किल है,जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार जब नशा तस्करों पर नकेल कसते थे तो वह दूसरे राज्यों में भाग जाते थे और जब दूसरे राज्य में नशे के खिलाफ सख्ती की जाती थी तो वह तस्कर किसी दूसरे राज्य में भाग जाते थे।
लेकिन बॉर्डर एरिया पर पुलिस को मुस्तैदी के साथ काम करना होगा क्योंकि जिस तरह से यह नशा हिमाचल के हर कोने में पहुंच रहा है यह युवाओं को खत्म कर रहा है जो कि चिंता का विषय बन गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार के साधन मुहैया करवाने में असमर्थ है।
What's Your Reaction?






