प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अटल टनल सहित दो एनएच समेत 211 सड़कें बंद

हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को भारी बर्फबारी-बारिश से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और 211 सड़कों पर यातायात बंद

Feb 27, 2025 - 11:35
 0  83
प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अटल टनल सहित दो एनएच समेत 211 सड़कें बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-02-2025

हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को भारी बर्फबारी-बारिश से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और 211 सड़कों पर यातायात बंद रहा। लाहौल में एक फीट तक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है। 

शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में हिमपात और अधिकांश जिलों में मंगलवार रात और बुधवार को बारिश से सूबे में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार व शुक्रवार को भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी शिमला में मंगलवार रात को झमाझम बारिश हुई। बुधवार को दिन भर बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हुई। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर एनएच-तीन में केलांग-मनाली के बीच और जलोड़ी दर्रा होकर एनएच 305 में यातायात बाधित हो गया है। 

अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल का मनाली से संपर्क कट गया है। रोहतांग दर्रा में 75 सेंटीमीटर, नॉर्थ पोर्टल में लगभग 50, कोकसर व सिस्सू में 45, उदयपुर में 25 और दारचा में 45 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है।लाहौल में लोक निर्माण विभाग के अधीन 165 संपर्क सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई हैं। 

बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से उदयपुर उपमंडल में 53 ट्रांसफार्मर बंद हैं। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के कारण 30 संपर्क मार्ग बंद पड़ गए हैं। किन्नौर जिले में भी 16 संपर्क मार्ग बंद हैं। बर्फबारी के कारण जिला भर में करीब 60 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं और 10 रूटों पर बसों की आवाजाही ठप है। किन्नौर जिले में आठ से दस सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow