प्रदेश में 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल मतदाताओं की 1.69 फीसदी पहुंची संख्या
हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.69 फीसदी पहुंच गई है। पिछली तिमाही में 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के 33609 युवा वोटर मतदाता सूचियों में जोड़े गए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-01-2025
हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.69 फीसदी पहुंच गई है। पिछली तिमाही में 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के 33609 युवा वोटर मतदाता सूचियों में जोड़े गए हैं। पहली बार महिला वोटरों की संख्या भी 28 लाख के पास पहुंच गई है। प्रदेश में पहले 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के वोटर की संख्या कुल मतदाताओं की संख्या की 1.27 फीसदी थी।
मतदाता सूचियों में नए वोटरों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा युवाओं को मतदाता सूची में शिामिल करने के लिए विशेष अभियान के तहत प्रदेश के 407 सरकारी निजी महाविद्यालयों और आईटीआई संस्थानों में विशेष सहायता बूथ स्थापित किए, जिनमें 13 और 26 नवंबर को 18 और 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6 भरवाए गए।
बूथ लेबल अधिकारियों को युवा वोटर की सहायता करने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं एसएमएस कैंपेन के माध्यम से शिक्षण संस्थानों से इस आयु वर्ग के छात्रों के मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर मैसेज भेज कर युवाओं से मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने की अपील की गई।
प्रदेश में पहली बार 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत वोटरों की संख्या कुल वोटरों की 1.67 फीसदी पहुंच गई है। महिला मतदाताओं का आंकड़ा भी 28 लाख के पार हो गया है। 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के वोटरों का पंजीकरण करने के लिए एसएमएस कैंपन सहित अन्य प्रयास किए गए हैं।
What's Your Reaction?