यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 19-08-2024
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज पर एक युवती ने अश्लील चैट का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना चम्बा में दर्ज करवाई है। पीड़िता भाजपा बूथ अध्यक्ष की बेटी बताई गई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। वहीं पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी निपटा ली है। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि विधायक ने व्हाटसएप्प के माध्यम अश्लील चैट की। इस दौरान न्यूड फोटो भेजने को कहा।
उन्होंने कहा कि जब भी विधायक को किसी काम के लिए कहा तो उनका एक ही जवाब रहता था कि मिलना पड़ेगा और जो मैं कहूंगा करना पडे़गा। इसके बाद ही काम होगा। पीड़िता का कहना है कि यह नेता एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी ओर बेटी को ही प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को उजागर करने के बाद उसे जान का खतरा है। उसके परिवार या उसके साथ कोई घटना पेश आती है तो इसके लिए यह लोग जिम्मेदार होंगे। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि चैट डिलीट करने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। मामले को लेकर नियमानुसार आगामी जांच चल रही है। उधर विधायक हंसराज ने कहा कि यह सारा मामला राजनीति से प्रेरित हैै। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता भाजपा परिवार की बेटी है और उन्हें चाचा कहती है। विरोधियों ने इस बेटी को बरगलाया है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए कांग्रेस के कुछ नेता उसके चरित्र पर वार कर रहे हैं, लेकिन वह हर बार की तरह इस बार भी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। मामले में किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।
पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है। यह एफआईआर नौ अगस्त को महिला थाना में दर्ज करवाई गई है। इसमें पुलिस ने लड़की के तीसा अदालत में 164 के तहत बयान भी दर्ज करवा दिया है। अब पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। सोशल मीडिया में यह मामला काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसको लेकर जहां कांग्रेसी नेता भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं , अन्य संस्थाओं के लोग भी इस मामले में भाजपा विधायक पर कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं।
जिस प्रकार से सोशल मीडिया में यह मामला वायरल हो रहा है। उससे विधायक को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि कहीं न कहीं इस मामले की वजह से उनकी छवि पर बुरा असर पड़ सकता है। इसका प्रभाव उनके राजनीतिक करियर पर भी देखने को मिल सकता है। चुराह विस क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे यशवंत खन्ना ने सोशल मीडिया में बयान दिया है कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर मांग करेंगे।