राजभवन के बाहर गरजी महिलाएं, डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज प्रदेश के डिपों में पिछले 3 महीने से खाद्य तेल की सप्लाई न आने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
बोलीं तीन महीने से नहीं मिला खाद्य तेल, सरकारों की बाजारों को खुली लूट की छूट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-01-2025
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज प्रदेश के डिपों में पिछले 3 महीने से खाद्य तेल की सप्लाई न आने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने बताया कि मुद्रास्फीति की दर आसमान छू रही हैं। गैस, पेट्रोल के दामों में सरकार कोई कमी नहीं कर रही। प्रदेश सरकार ने डिपो में मिलने वाली दालो के दाम बढ़ा दिए हैं।
केंद्र सरकार जो राशन डीपों में भेजती हैं उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं हैं महिलाओं को प्लास्टिक के चावल मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश के डिपुओं में तीन महीनों से खाद्य तेल नहीं आया है मजबूरन लोगों को बाजारो से 200 रुपए लीटर खरीदना पड़ रहा है। सरकारों ने खुली लूट की छूट दे रखी है।
उन्होंने कहा कि एक महीने से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था जिसे आज राज्यपाल को सौंपा जाना है लेकिन दुखद है कि राज्यपाल ने मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेताया कि इस विषय पर गंभीरता से काम करें और कहा कि आज सरकारें नियमित रोजगार नहीं दे रही हैं जिससे बेरोजगारी और महंगाई की मार गरीब जनता पर पड़ रही हैं।
What's Your Reaction?