लाहौल घाटी के जोबरंग गांव के फांडी नाला में आई बाढ़ , ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान
लाहौल घाटी के जोबरंग गांव के उपर फांडी नाला की पहाड़ी से रात को अचानक आई बाढ़ से दहशत मच गई। हालांकि, बाढ़ से अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन नाले का रुख गांव की तरफ हो जाने से ग्रामीण चिंतित हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 05-08-2024
लाहौल घाटी के जोबरंग गांव के उपर फांडी नाला की पहाड़ी से रात को अचानक आई बाढ़ से दहशत मच गई। हालांकि, बाढ़ से अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन नाले का रुख गांव की तरफ हो जाने से ग्रामीण चिंतित हैं।
What's Your Reaction?